खुटहन/जौनपुर
ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बनहरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी इरशाद अंसारी के द्वारा ग्रामसभा बनहरा के पूर्वी बस्ती में इंटरलॉकिंग का ईट रखकर इंटरलॉकिंग मार्ग बनने का शुभारंभ किया। जिसमें गांव के विकास के लिए बीडीसी सेवक पद पर इरशाद अंसारी ने पहली बार एक अचूक काम इंटरलॉकिंग की शुरुआत के द्वारा गांव के अंदर आवागमन को जारी रखा यह ग्रामीण लोगों का मानो सपनों का पूरा होने जैसा है गांव के सभी लोगों ने ऐसे समाज सेवक को गांव के विकास को प्रथम वरीयता देने के लिए बीडीसी इरशाद अंसारी को अपने उम्मीद जताते हुए धन्यवाद दिया और भी गांव के विकास में काम करने के लिए बीडीसी द्वारा आश्वासन दिया गया भविष्य में भी गांव के विकास के लिए संपूर्ण सेवा को प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे।
संवाददाता विनोद कुमार की रिपोर्ट
In