3702 करोड़ की स्वीकृति लागत से ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न

0
102

अंबेडकरनगर

प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में तीन हजार सात सौ दो करोड़ की स्वीकृति लागत से निर्मित ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण समारोह दुलहूपुर बाजार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरिओम पांडेय ने आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये घोषणा के बाद यहां 5342 किलोमीटर के 744 ग्रामीण मार्गों का लोकार्पण किया। ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी डाक्टर हरिओम पांडेय ने कहा कि जब गांव खुश हाल होगा तो देश खुशहाल होगा। केंद्र की भाजपा सरकार इस दिशा में दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का संकल्प विकास के चरण में एक मील का संकल्प साबित होगी। कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुख भियांव गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की सड़के वहां के विकास का आईना होती है। किसी भी क्षेत्र की विकास की रीढ़ वहां की सड़कें होती है। देश के प्रधान मंत्री ने गांव को अपनी प्राथमिकता में रखा है और हर जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विकास देखना है तो तुलना करना ज़रूरी है। 2014 के बाद तुलना करें तो हमारा देश हमारा ज़िला किस तरह बढ़ रहा है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2047 तक देश विकसित देश की श्रेणी में आ जाये जिस दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्य अन्य देश व प्रदेश के लिए अनुकरणीय साबित हो रहे है। इस कार्यक्रम का संचालन राम दरस पाण्डेय ने किया। लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शंकर, सहायक अभियंता पुष्पराज सिंह ने जानकारी दिया कि रफीगंज से अमदही मार्ग 6.7 किमी. जलालपुर रामगढ पेठिया मार्ग 5 किमी, सोनगाँव से तारा खुर्द 12.42किमी, निजामपुर हंडिया से सेहरी 8.85 किमी, जलालपुर से मित्तपुर 6 किमी समेत 744 ग्रामीण मार्गो का लोकार्पण हुआ है। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा 72.54 करोड़ रुपए से 16 ग्रामीण क्षेत्रों में 110 किमी. निर्माण कार्य । इस अवसर पर आदर्श तिवारी ग्रामीण अभियंता विभाग, धर्मेन्द्र कुमार किसान मोर्चा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रवीण गौड़, बाबा निर्भय दास, अनिल सिंह, प्रधान चुन्नीलाल, संजय सिंह, उमाकान्त तिवारी, बृजेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =