मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
82

जलालपुर अंबेडकर नगर।

मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी द्वारा किया गया।इसके बाद विधालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान,झंडा गीत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल की देखरेख में छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार प्रतिभावान छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में काजल,कब्सा नूर ने नाटक,बुशरा मसूद,अनम मेराज ने नाटक,आरजू ने स्वागत गीत,पूजा,आयशा नाज ने नाटक,हमना मरियम ने गीत,गजल, नसरीन फातमा, स्वीटी ने नाटक प्रस्तुत किया।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने छात्राओं को इस दिन की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है कि हम सब मिलकर रहें क्योंकि देश को आजाद कराने वाले सभी भारतवासी थे ना कि धर्म जाति में बनने वाले।इसलिए हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यह है कि हम सब मनसे तन से भारतवासी रहें।प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदो,वीरांगनाओं के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर विचार रखे।उन्होंने छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने किया एवं मुख्य अतिथि शाहकार जलालपुरी रहे।कार्यक्रम का संचालन हफसा मरियम,रिफत फातिमा,फलक नाज ने किया।उक्त अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद कनौजिया, विकास अग्रहरि, जगदीश साहू, आमिना खातून,तज्यींन आएशा, आबिदा खातून, शेर अब्बास, कुमार गौरव, सानिया सिराज, मोहम्मद अहमद, फरहीन फातिमा,हमना मरियम,नेहा गुप्ता,मोहम्मदी खातून,सदफ नूरी,रूशदा मरियम,उमैजा मरियम,शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 5 =