शाहगंज/जौनपुर
जिले में किसानों की निम्नलखित समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन की जिला इकाई द्वारा पर मागपत्र देते हुए जिला अधिकारी को मांगपत्र देकर अवगत करते हुए किसानों को समय पर अनाज, बीज , खाद आदि समय पर उपलब्ध ना होने , तथा छुट्टा पशुओं से किसानों के हो रहे नुक़सान ,क्रय केंद्रों पर फसलों का सही मूल्य ना मिलने जैसी अनेकों निम्नलिखित समस्याओं पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राम विलास बिंद ने मागपत्र देते हुए उनके निस्तारण की माग को लेकर ज्ञापन दिया । जिसमे पूर्वांचल प्रभारी शेषनाथ यादव, जिला सचिव अमरजीत विश्वकर्मा व आदि लोग उपस्थित रहे।
In