राहुल नगर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के निकट पंडित रामचरित्र मिश्रा पीजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आज दिनांक 08/11/23/दिन बुधवार को आने वाले वर्ष 2024मेंहोने वाले चुनाव कि ज़िम्मेदारी छात्र छात्राओं को बताई गई कि आप सब वोटर कार्ड बनवाइए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हिस्सेदारी बनाइए और लोगों को भी बताइए कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इन सब की जानकारी खंड विकास अधिकारी कादीपुर सभाजीत वर्मा लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक राम अवध महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर श्रवण मिश्रा तथा बीएड विभाग के यच ओ डी अशोक आचार्य मो बादशाह कला संकाय के यच ओ डी डा प्रभात वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री
पत्रकार राहुल नगर अखंड नगर
In