धान के फसल की बुआई को लेकर सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे अनेकों प्रकार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है गुरुवार को जिले में कृषि विभाग द्वारा
सब मिशन आन एग्रीकल्चर एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृष्टी करण एवं कृषक जागरूकता अभियान के तहत धन की फसल को अपनाने हेतु एस आर आई विधि , द्रमसिडर विधि द्वारा धन की बुवाई एवं खरपतवार नाश प्रबंधन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में तथा मोटा अनाज जैसी सावा , कोदव , ज्वार एवम् मड़वा आदि फसल के बारे में जानकारी दी गई
कार्यक्रम में जिला अपर जिला कृषि अधिकारी एवं आत्मा पी. डी.टी.के बारे में डॉ. रमेशचंद्र यादव द्वारा सारी जानकारी दी गई
कार्यक्रम में उपस्थिति अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सोंधी वी. डी. ओ. नन्दलाल , ए.डी .ओ. सी. विनेश कुमार बी. टी. सी. शमशाद अंसारी , ए.टी.एम. सुरेश कुमार , अश्वनी कुमार , प्राविधिक सबक राजकुमार यादव , सी. एस. सी. संचालक संदीप कुमार पंकज कुमार , शिवम् गुप्ता तथा ए. डी.ओ. राम करन यादव , दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे।