स्कूल जाने से रोकने पर माँ के साथ धरने पर बैठा मासूम बच्चा

0
323

हँसवर/अम्बेडकर नगर
हँसवर थाना क्षेत्र निवासिनी पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी हैँ. पीड़िता ने आरोप लगाते हुये कहा कि मेरा विवाह टांडा कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला पूरब तरफ के निवासी मो अकबर पुत्र मो अनीस के साथ 2015 में मुस्लिम रीति रीवाज़ से संपन्न हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति व उसके घर वालो के द्वारा दहेज़ प्रताड़ना शुरू कर दी गयी. पीड़िता काफ़ी दिन तक अनुनय विनय करती हुई ससुराल में रहती थी पति व उसके परिवार वालों के द्वारा दहेज़ प्रताड़ना करना तथा बार बार घर से निकाल देने व मारने पीटने से पीड़िता ने आहत होकर अपने पति और ससुराल जनों के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न व घरेलू हिंसा आदि मुकदमा कायम कराया. जो मा न्यायालय में विचाराधीन है पीड़िता का पति पेशे से वकील हैं पति द्वारा न्यायालय परिसर के बाहर धमकी देता है कि मुकदमा उठा लो वरना तुम्हारे ऊपर तेज़ाब फेककर मार डालूंगा.पीड़िता के पास करीब छः वर्ष का लड़का है उसको भी स्कूल में पढ़ने से रोकता है और नाम कटवा देता है.पीड़िता का बच्चा फ़राज़ उर्फ़ मदनी का ऐडमिशन हेरा पब्लिक स्कूल हंसवर में कराया गया था विपक्षी द्वारा स्कूल से बार बार जन सूचना मांगने के कारण स्कूल वालों ने बच्चे को स्कूल से निकाल दिया और पढ़ाई से वंचित कर दिया गया.

In