मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया में संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का किया गया निरीक्षण

0
125

सुल्तानपुर 9 मई/ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया में संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तक 180 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी थी, जिसमें से 35 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाएं पायी गई तथा उसमें से 21 महिलाओं को आयरन सूक्रोज दिया जाना पाया गया। लेबर रूम में ए0सी0, रेफ्रिजरेटर, डिजिटल वॉच इत्यादि व्यवस्थित पाया गया।

उन्होंने पोस्ट नेटल वार्ड का भ्रमण किया, जिसमें ए0सी0 सहित अन्य कार्य करवाए जाने के निर्देश दिये गये। पोस्ट नेटल वार्ड में चिन्हित समस्त गंभीर एनीमिया वाली गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दिए जाने हेतु स्टाफ नर्स को निर्देशित किया। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग के संबंध में आयुष्मान भारत की जनपदीय टीम एवं चिकित्सा अधीक्षक के साथ समन्वय कर कार्य किए जाने के निर्देश दिये
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

In