छठ घाट निर्माण कराने के बजाय वहाँ की मिट्टी भी निकाल ले गए खनन माफिया ग्रामीणों में भारी आक्रोश

0
279

अम्बेडकर नगर – ब्लॉक भियांव के जोलहा पुर गांव में छठ घाट न बनने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। चौहान बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहाँ नदी है जिसके किनारे कई वर्षो से छठ पूजा गांव के सैकड़ों लोग मनाते हैं। जिस पर घाट नही बनाया गया है। बल्कि जहां हम लोग मनाते हैं वहाँ जे सी बी से खनन करवा दिया गया है। जबकि ग्रामीणों ने मना किया था कि पूजा पाठ के लिए ये जगह छोड़ दिया जाय लेकिन उसको भी वहां की मिट्टी निकाल दिया गया। खनन होते समय कहा गया कि घाट निर्माण किया जायेगा लेकिन कई वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक इसका निर्माण नही कराया गया। हम लोग पूजा अर्चना कैसे करें। मिट्टी निकलने से दल दल हो गया है पूजा करने के लिए पानी मे खड़ा होना होता है दल दल होने और रास्ता न होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। कोई भी बच्चा या महिलाओ के साथ बड़ी घटना हो सकती है उसका जिम्मेदार कौन होगा। पूजा अर्चना करने के लिये कोई सुविधा नहीं है यहाँ तक कि आने जाने के लिए रास्ते नहीं है। ग्राम प्रधान से भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी साफ सफ़ाई व पूजा करने के लिए वहां की व्यवस्था नहीं करवाये। आखिर कब काम आएंगे यहां के सफाईकर्मी व प्रधान। ये बड़ा सवाल है। इस घाट पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने से शासन प्रशासन की नज़र नही पड़ पायी है। राजकली उर्मिला संजिरा रंजु सोनी बृजबाला फुलवा इदूं सुनीता मीरा नीलम गीता रीता पूनम चंद्र कला पूजा अर्चना निर्मला व गांव के अन्य लोगो ने जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग किये हैं।

In