जलालपुर/अंबेडकरनगर
जलालपुर तहसील क्षेत्र के जैतपुर थाना अंतर्गत बंदीपुर (अजोरपुर) निवासी शम्भू मिश्रा पुत्र राकेश चन्द्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक किता भूमि नेवादा कला में है। जो गाटा संख्या 37/0.8070 हे.संक्रमणयीय भूमिधारी है। विपक्षी पंकज तिवारी पुत्र कृष्णकुमार तिवारी ग्राम कट्या जगदीशपुर ने राकेशचन्द्र आदि के पिता कृष्ण दत्त मिश्रा से 2007 में बैनामा कृषि के लिए लिया था जो विपक्षी पंकज तिवारी उक्त गाटा संख्या की चौहद्दी के अनुसार न कब्ज़ा कर बल्कि रामगढ़ जलालपुर रोड (राजकीय मार्ग) पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। जबकि बैनामा में लिखा हैं अपने हिस्से से 0.093 हे.जो राजकीय मार्ग/जनपदीय मार्ग/पक्की सड़क व लिंक मार्ग के किनारे नहीं है। जिसके बाबत पीड़ित ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी जलालपुर महोदय ने राजस्व टीम गठित कर शांति व्यवस्था कायम कर पुलिस बल के साथ निस्तारण कराने का आदेश दिया है।