जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करने निर्देश

0
0

 

जनपद मऊ जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित द्वितीय जनपद स्तरीय बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। ज्ञातव्य है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक संचालित होगा। बैठक के दौरान डिप्टी सीएमओ ने बताया कि इस अभियान से जुड़े समस्त विभागों ने अपनी कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध करा दी है तथा ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली समस्त बैठक एवं प्रशिक्षण कार्य पूरे किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्य योजना का अक्षरशः पालन करते हुए उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे जांच टीमों को अभियान की सही स्थिति का अंदाजा समय-समय पर होते रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्लान में बदलाव विभाग द्वारा किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल दे दें जिससे अन्य विभाग भी उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी मेहनत के साथ काम करने को कहा, जिससे इस अभियान की सफलता सुनिश्चित हो सके। ज्ञातव्य है कि पूर्व में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भी इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दस्तक अभियान के दौरान आशाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच करने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा की क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग खोजी अभियान के दौरान जनपद ने विशेष सफलता हासिल की थी, जिससे इन रोगियों की पहचान करने एवं उनके इलाज में सहूलियत हो सकी। इसी प्रकार दस्तक अभियान के दौरान भी आशाओं द्वारा अभियान से जुड़े कार्यों को पूरी मेहनत के साथ करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए जिससे अधिक से अधिक लोगों की जांच एवं रोगों का पता लग सके तथा समय रहते उनका इलाज किया जा सके। नगरीय क्षेत्र में अभियान की सफलता हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को विशेष प्रयास भी करने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, डीपीआरओ अजीत सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त ए डी ओ पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − five =