अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हुए गिरफ्तार

0
63

गाजीपुर/जनपद के थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार तथा चोरी की 15 मोटर साइकिल व 02 देशी तमंचा .315 बोर व 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। आपको बताते चलें, कि गाजीपुर जनपद में अपराध नियत्रंण हेतु एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 04.01.2024 को थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा रजांगज श्मशान घाट के पास से मुखबिर की सूचना पर 03 अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव ग्राम शंकरपुर थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष, राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष, व आलोक कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ओड़राई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। मौके से चोरी की 05 मोटर साइकिल व 02 देशी तमंचा .315 बोर व 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर छुपाकर रखी हुयी चोरी की अन्य 10 अदद मोटर साइकिल ग्राम बीकापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के भिन्न भिन्न स्थान से बरामद कराया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर (1).मु0 अ0 सं0 10/2024 धारा 34, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि,(2) मु0 अ0 सं0 11/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व (3) मु0 अ0 सं0 12/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × five =