गाजीपुर। कम्पोजिट स्कूल बीकापुर में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं व अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन और ह्युंडई इंडिया मोटर फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्राओं ने मिशन शक्ति, जेंडर इक्वैलिटी, और बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर प्रेरणादायक पोस्टर बनाए। मुख्य अतिथि अंजना राय, प्राचार्य खाकी बाबा पी जी कॉलेज, और विशिष्ट अतिथियों मे माया रानी, डॉ. ऋतिका सिंह, अनीता तिवारी, स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार, शिक्षिकाएँ, अगस्त्या फाउंडेशन के इंचार्ज ओमप्रकाश प्रजापति, और ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया, यह कहते हुए कि बालिकाएँ समाज की नींव हैं और उनका सशक्तिकरण, हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर