हर्षोल्लास के साथ अरदौना ग्रामसभा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

0
21

जनपद मऊ ,ब्लॉक-रतनपुरा के अरदौना ग्रामसभा में 1 मई 2024 को सौहार्द साथी अरविन्द कुमार जी ने श्रमिक दिवस मनाया तथा श्रमिक दिवस की शुरुआत कहां से हुई इस पर बातचीत किया कि 1 मई 1886 को अमेरिका से शुरूआत किया गया इस दिन मजदूरों ने काम के घंटे को कम कर 8 घंटे की बात की थी इसके लिए उन्हें बहुत यातनाएं झेलनी पड़ी कई श्रमिकों को शहीद होना पड़ा आज का यह दिवस उनकी कुर्बानियों को तथा उठाए गए बहुमूल्य कदम के लिए 1 मई को हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रमिक दिवस मनाया जाता है आज के इस दिन एकत्रित मनरेगा मजदूर तथा अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के बीच आज के इस पावन दिन पर बातचीत किया तथा उन्हें हौसला देने का काम किया सौहार्द साथी अरविन्द कुमार जी से बातचीत में बताया की मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं इस लिए ग्रामीण मनरेगा मजदूरों आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सम्मान देने के लिए तथा उनके हौसला को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया हूं ताकि उनके अंदर हीन भावना ना हो बल्कि अपने आप को समझने पाएं की किसी भी राष्ट्र का निर्माण बिना श्रमिक का संभव नहीं है इसलिए श्रमिकों का सम्मान होना चाहिए तथा उनकी भावनाओं को समझना चाहिए तभी जाकर हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं
के मास न्यूज तहसील संबादाता कैलाश चंद

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 16 =