अखंड नगर/ कादीपुर तहसील के निकट स्थित सार्थक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एवं सार्थक इंस्टिट्यूट एवं मेडिकल साइंस पड़ेला में कादीपुर (सुलतानपुर) के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया समारोह की अध्यक्षता संस्थान के नियंत्रक श्री योगेंद्र तिवारी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में परम आदरणीय प्रबंधिका श्रीमती रेखा मिश्रा जी की गरिमा मरी उपस्थित रही इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मोहम्मद बादशाह विभाग अध्यक्ष वाणिज्य संकाय निदेशक राजेश पांडे अशोक आचार्य जी रूबी तिवारी वी एडविभाग । अतिथि के रूप में नवजात शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रजापति डॉक्टर शशांक सिंह डॉ ऊषा तिवारी चिकित्सकव्यवस्थापक श्याम तिवारी प्रज्ञा सपना एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे विभिन्न वक्ताओं ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन के वृत्त पर प्रकाश डाले तथा यह भी बताया गया कि इस दिवस को क्यों और कब से मनाया जाने लगा वक्ताओं ने बताया कि 12 मई 1820 को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ उन्हीं की याद में हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है पहली बार इसे 1965 में मनाया गया 1947 में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई इस मौके पर हर साल अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को किट तैयार किया जाता है और उसे बांटा जाता है अंतर्राष्ट्रीय दिवस का महत्व बताते हुए कहा गया नरसिंह दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने की मदद करें इस दिन को मना कर नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है इससे दुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाए।
वीके अग्निहोत्री पत्रकार के मास न्यूज़ राहुल नगर अखंड नगर