बालिका मंगल दल चंडई द्वारा मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
1

आज़मगढ़। निज़ामाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि हमारे देश में आजादी की 78 वर्ष बाद भी महिलाओं के साथ जो अन्याय और अत्याचार होते चले आए हैं,इसके लिए जब तक महिलाएं व बालिकाएं खुद आगे आकर अपनी लड़ाई को लड़ने का साहस नहीं करेगी तब तक यह स्थिति तेजी से बदल नहीं पाएगी। अपनी हर लड़ाई को लड़ने और उसमें सफल होने के लिए देश की हर महिला और बालिका का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों को समझे तथा उसे प्राप्त करने के लिए खुद लड़ाई लड़े। यह तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षित और संगठित होगी तथा हर जगह पर खेल और शिक्षा के माध्यम से बालको के बराबर बालिकाओं को भी अवसर मिलेगा। अमरजीत यादव ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को अपना हक और अधिकार लेने के लिए हर बालिका एवं महिला को रानी लक्ष्मीबाई और सावित्री बाई फूले के पदचिन्हों पर चलना पड़ेगा। जीवन में सफलता के लिए हमेशा सफल व्यक्तियों का अनुशरण करना पड़ेगा। इस अवसर पर दर्जनों बालिकाओं के बीच ग्राम प्रधान हंसराज यादव, डॉ आदित्य सिंह, रामप्रवेश, संतोष एवं चन्द्र शेखर आदि लोग उपस्थित रहेl
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 4 =