अन्तर्राज्यीय लूटेरों का हुआ पर्दाफाश

0
71

भावरकोल/गाजीपुर जनपद के भावरकोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय लूटेरों का किया पर्दाफाश साथ ही लुटी हुई 02 मोटरसाईकिल तथा तलाशी से 04 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल फोन व 1175 रु0 नगद बरामद किया गया। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद  कुशल मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना पर लूट की फिराक में भ्रमणशील लुटेरे आशीष कुमार राय पुत्र स्व0 विनोद राय निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी उम्र 20 वर्ष थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार, विशाल राय पुत्र अरबिन्द राय उम्र 19 वर्ष निवासी गायघाट थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार, रुद्र तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी सिमरी आशा पट्टी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार, व शोभित सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सहियार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय मय उ0नि0 ओमकार तिवारी हमराह का0 आकाश सिंह, का0 चन्द्रभान बिन्द, का0 शुभम सिंह , का0 मोनू कुमार मय सरकारी वाहन टाटा सूमो UP70AG2962 चालक अंजनी कुमार राय द्वारा तेतरिया मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लुटी हुई 02 मोटरसाईकिल क्रमशः नम्बर UP60W2877 पैशन प्रो व BR44E6757 स्पेन्डर प्लास व चार तमंचा .315 बोर व 7 जिंदा कारतूस .315 बोर न तलाशी से बरामद दो मोबाइल फोन तथ 1175 रु0 नगद बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2023 धारा 41/411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In