कोविड-19 का दूसरों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना हम सब का कर्त्तव्य है- बृजेश कुमार भारती इंटरमीडिएट के छात्र

0
172

आज़मगढ़

कोविड-19 से भारत ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है इससे बचाव हेतु मास्क लगाना साबुन से अच्छी तरीके से हाथ धोना किसी बाहरी वस्तु या व्यक्ति को छूने के बाद सेनीटाइजर से हाथों को धोना, भीड़-भाड़ जगहों पर नहीं जाना,2 गज की दूरी बनाए रखना,प्रधानमंत्री द्वारा निशुल्क टीका को लगवाना और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना जिससे हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहें सके। बृजेश कुमार भारती (इंटरमीडिएट के छात्र) ने लोगो को जागरूक करते हुऐ कही।

मनोज बौद्ध की रिपोर्ट

In