उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले कानपुर के बड़े इत्र/परफ्यूम व्यापारी (Perfume Businessman) पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर छापेमारी में अकूत खजाना आयकर विभाग के हाथ लगा है. आयकर विभाग द्वारा अबतक पीयूष जैन के घर से 175 करोड़ रुपये नकदी नोट जब्त किया जा चुका है. मामले की जांच अब भी जारी है. वहीं आयकर विभाग को इस दौरान कई दस्तावेज मिले हैं. घर से आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में नकदी और फर्जी इनवॉइस आयकर विभाग की टीम ने बरामद किया है. आयकर विभाग को इतना कैश मिला है कि कापी देर से पैसों की काउंटिंग जारी है. इतना कैश देख अधिकारी भी दंग हैं.
फरार हैं पीयूष जैन
जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन छापेमारी के बाद से गायब हैं. आयकर विभाग द्वारा दावा किया गया है कि यूपी में अबतक की यह सबसे बड़ी नकदी है. शिखर पान मसाला ग्रुप के यहां मारे गए छापे के बाद बरामद की गई अबतक की यह सबसे बड़ी जब्ती है. जानकारी के मुताबिक अबतक 175 करोड़ रुपये की बरामदगी की जा चुकी है.