जैतपुर/अम्बेडकर नगर : अवैध निर्माण रोकने पहुंची जैतपुर पुलिस पर 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। घटना की सूचना पर जब तक अन्य पुलिस कर्मी मदद करने पहुंचते तब तक लोग भाग जाने में सफल हो गए । उप निरीक्षक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई जैतपुर थाना के ढाखा गांव में सरकारी जमीन पर बीते कई दिनों से अवैध निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था। उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम ने हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया था । बीते मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की जानकारी मिली उप निरीक्षक संजय सिंह सिपाही जीउत लाल और विनय कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रात में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने का प्रयास किया किंतु दबंगों ने रोकने के बजाय वाद विवाद करने पर उतारू हो गए जिसमें एक सिपाही घायल हो गया और वर्दी फट गई। वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में जैतपुर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें करिया उर्फ राजित राम पुत्र अच्छेलाल,मोतीलाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नत्थू पुर लौधना,प्रदीप कुमार पुत्र राम आसरे ग्राम बबुरा थाना कटका, प्रभावती पत्नी राजाराम,गुंजना पत्नी रामू निवासी ग्राम ढाखा थाना जैतपुर,पूनम पत्नी बिंदेश ग्राम बबुरा थाना कटका शामिल हैं।
गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में जैतपुर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
In