जैतपुर/अंबेडकरनगर
पुलिस अधीक्षक महोदय जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवम वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा में विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्त सुनील गौड़ पुत्र हवलदार गौड़ निवासी अहिरौली थाना कटका छः फ़रवरी 2024 को जैतपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए अचलनगर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कहीं न कहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार और उनकी टीम के सक्रिय होने के कारण काफ़ी हद तक क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में सफल साबित हो रहें है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, का. विनोद यादव, का. संदीप कुमार मौजूद रहे।
In