ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कटाई मे कुल आठ जगह बैठक हुई संपन्न जिसमें पहली बैठक ग्राम सभा बैठक वह दूसरी बैठक पानी समिति बैठक वह तीसरी महिला बैठक इसी प्रकार अन्य और भी बैठक हुई जिसमें सबसे ज्यादा जोर दिया गया इस समूह की महिलाएं अपने ग्राम सभा मैं हुए दूषित पानी से लोगों को बचाएं वह उन्हें सरकार द्वारा बनाए गए टंकी से ही पानी पीने की सलाह दें जिससे सभी प्रकार की बीमारियों से अपने गांव को बचाएं जिसमें सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके शुद्ध जल पहुंचा जा रहा है इसमें आप सभी महिलाओं का भी अहम योगदान रहेगा
In