आज दिनांक 10/08/24 को ग्राम फतेहपुर मोहिबपुर निवासी ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीओ कार्यालय जलालपुर अंबेडकरनगर का घेराव किया। इस मौक़े पर ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश देखने को मिला। इन ग्रामीणों का आरोप था की जब गांव वाले समय से बिजली का भुक्तान करते हैं तो अधकारी विद्युत वितरण में इतनी लापरवाही क्यों करते हैं, इनका कहना है की हमारे बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते जिससे इनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मिनट मिनट पे लाइट काट दी जाती है। और इनके गांव में कुल कनेक्शन की संख्या लगभग 60 से 65 है। विद्युत उपभोगताओं का कहना है की ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है जो केवल 16 केवी है जिससे आए दिन तार कटकर गिर जाता है जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इसलिए मठिया माता मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाए ऐसी इनकी मांग है। अब देखना है अधिकारी इनको जायेज़ मांगों को पूरी करते हैं या ठंडे बस्ते में डालते हैं। इस मौके पे उमा देवी, अमर भारती, कुन्दन, रामजीत, बासमती, कुमारी देवी, सुमन, प्रमिला, लक्ष्मीचंद, राम शंकर, कमलेश कुमार, आदि थे।
जलालपुर अधिशाषी अभियन्ता का ग्रामीणों ने किया घेराव
In