जलालपुर पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

0
395

जलालपुर/अंबेडकरनगर

ब्लॉक जलालपुर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीते 28 और 29 फरवरी के मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय में रखें तीन मॉनिटर, 3 सीपीयू, 2 यूपीएस दो की बोर्ड एक माउस एक एलइडी टीवी चोरी कर लिया गया था। घटना जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने जलालपुर कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए घटना के खुलासा करने की मांग की थी। जिसको पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में जलालपुर थाना प्रभारी दर्शन यादव मय हमराह के साथ जमालपुर चौराहे से पश्चिम एक किमी दूरी पर 13 मार्च 2024 को समय करीब 7:30 बजे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य जलालपुर कोतवाल दर्शन यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया आज सुबह जमालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन के तलाशी ली गई जिसमें बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो पहले व्यक्ति अपना नाम अंकित गौतम पुत्र हरीगेन निवासी दुधई थाना काटका उम्र 27 साल जबकि दूसरे व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था ने अपना नाम अंबेश कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद ग्राम दुधई थाना काटका उम्र 24 वर्ष बताया । तलाशी में तीन अदद मानीटर, तीन अदद सी पी यू, दो अदद यू पी एस, दो अदद की बोर्ड, एक माउस, एक एल ई डी टी वी, एक अदद बोलेरो नम्बर यू पी 40 जेड 7125 चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, कांस्टेबल रोहित सिंह, जितेन्द्र थाना जलालपुर मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen + eight =