आजमगढ़ में पूर्वांचल जन मोर्चा ने आज अपने कार्यालय में देश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी नेता रामविलास पासवान की जयंती मनाई। कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने पासवान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गरीबों, वंचितों और शोषितों के मसीहा थे।
शिल्पकार ने बताया कि पासवान जी का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले में हुआ था। उन्होंने 1969 में पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया और 1977 में हाजीपुर लोकसभा से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता।
शिल्पकार ने कहा कि पासवान जी ने 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की और देश में अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया। उन्होंने देश के प्रति सदा समर्पित रहे और अपने जीवनकाल में ही अपने हाजीपुर लोकसभा को अपने छोटे भाई पशुपति कुमार पारस जी को समर्पित कर उन्हें विजई बनवाया।
शिल्पकार ने कहा कि 8 अक्टूबर 2020 को पासवान जी के निधन के बाद एनडीए गठबंधन के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा पारस जी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया और समाज को गति और बल देने का काम पारस जी करने लगे। इसी बीच परिवारीक विवाद में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की गई।
शिल्पकार ने कहा कि 2024 लोकसभा में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने एनडीए के प्रति अपना समर्थन देते हुए पुन सरकार बनाने का काम किया और पासवान जी के प्रति समर्पित भावना से चिराग पासवान को विजई भी बनवाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता जुलफेकार बेग ने पासवान जी के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे नेता दूसरा होना मुश्किल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम ने की और संचालन बृजेश राजभर ने किया।
कार्यक्रम में रामप्रकाश तिवारी अधिवक्ता, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, राम लगन विश्वकर्मा, रामसरन, सुरज, रामसुनदर राम, रामनयन विश्वकर्मा, सूर्यनाथ यादव, आलोक लहरी, पंचम राम, नितिन कुमार, बृजभान, अशोक कुमार कनौजिया, श्रीमती शांति देवी, ब्लॉक अध्यक्ष संजू गोङ, उषा गौतम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh