जंगीपुर थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को 22 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

0
79

गाजीपुर। जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को थानाध्यक्ष थाना जंगीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान व स्वाट/सर्विलांस टीम गाजीपुर द्वारा अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब कुल 1182 बोतल, जिसकी अनुमानित किमत 22 लाख रुपए है। प्रत्येक बोतल 750/350ML. BLENBERS PRIDE, ROYAL STAG, BARREL SELECT, ROYAL GREEN WHISKY व 02 फर्जी नम्बर प्लेट, एक देशी तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ चार अन्तर्राज्यीय अभियुक्तो रंजीत कुमार पुत्र कपिल राय निवासी ताड़ी गोदाम पाचूचक अखण्डपुर, थाना दानापुर, जिला पटना, बिहार उम्र 30 वर्ष, राजेश रंजन पुत्र बेसलाल यादव निवासी ग्राम गुल्लीतार, थाना पालीगंज जिला पटना, बिहार उम्र 18 वर्ष, आकाश कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी ग्राम सुलतानपुर पुलिस चौकी मठ, थाना दानापुर, जिला पटना, बिहार उम्र 30 वर्ष, व अमित कुमार पुत्र रामपुकार सिंह निवासी बबुरा बिन्द गांवा, थाना कोईलवर, जिला आरा भोजपुर, बिहार उम्र 24 वर्ष को पांच चार पहिया वाहन UP 14FY 6232 क्रेटा, JH 01BZ 2987 क्रेटा, WB 02AE 1584 महिन्द्रा XUV500, BR 05V 8100 VITARA BREZZA, BR 01EM 8777 VITARA BREZZA के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर, प्रभारी स्वाट टीम प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर व प्रभारी सर्विलांस टीम शिवाकांत मिश्रा मय टीम जनपद गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × three =