जौनपुर- डीएम मनीष कुमार वर्मा का आज देर शाम तबादला हो गया वे अब गौतमबुद्ध नगर (नोएडा ) का डीएम बनाये गए है , जिले के नए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बनाये गए है। नए डीएम अनुज झा की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं।
वे अयोध्या के डीएम रह चुके हैं। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय के जरिए आईएएस अनुज कुमार ने राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दशकों पुराने विवाद का पटाक्षेप कर दिया था। निर्णय आने से पहले अयोध्या का माहौल काफी तनावपूर्ण था। यहां रह रहे लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे लेकिन जब फैसला आया तो स्थिति सामान्य थी। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इसका क्रेडिट जाता है अयोध्या के तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की। इस घटना ने झा की छवि एक कुशल प्रशासक के तौर पर स्थापित कर दी। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार की क्षमताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही भरोसा था। यही कारण था कि अदालत का महत्वपूर्ण फैसला आने से कुछ माह पहले ही उन्हें अयोध्या जैसे संवेदनशील जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा। अनुज कुमार यूपी सीएम के भरोसे पर खड़े भी उतरे।
ब्यूरो रिपोर्ट,जौनपुर