मिशन शक्ति के तहत जौनपुर पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

0
4

 

जौनपुर – महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत जनपद जौनपुर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिले के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों और एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बाजारों, स्कूलों-कॉलेजों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे जरूरी नंबरों के पंपलेट भी बांटे गए।

 

महिला पुलिसकर्मियों ने युवतियों से सीधा संवाद कर भरोसा दिलाया कि किसी भी असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से मदद लें। आम लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे नियमित जारी रखने की मांग भी की।जौनपुर पुलिस ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 5 =