जौनपुर डीएम अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

0
8

जौनपुर-

बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, बाट माप सहित अन्य सभी विभागो से राजस्व प्राप्तियों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिन भी विभागो जैसे व्यापार कर, आबकारी विभाग, स्टांप पंजीयन आदि से जिन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व अर्जित किया था उन्हें कार्यशैली में बदलाव करते हुए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए।

परिवहन, खनन, वाणिज्य, सिंचाई विभाग आदि को प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायेदारों से आरसी वसूली कराया जाए।

जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया के तहत हो रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस भी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करें।हर गांव में जमीन विवाद संबंधी मामले नियत रजिस्टर में दर्ज होने चाहिए तथा पत्थरगड्डी उखाड़ने वालो पर मुकदमा भी दर्ज किया जाए चाहिए।

इसके पश्चात उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा की एवं लंबित वादों की जानकारी लेते हुए सबसे कम मामलों का निस्तारण करने पर तहसीलदार बदलापुर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने वादों को लक्ष्य निर्धारित कर जल्द से जल्द निस्तारित कराए अन्यथा उनपर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने आवास आवंटन, रियल टाइम खतौनी, वरासत, स्वामित्व योजना, घरौनी वितरण आदि की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 1 =