Jaunpur: खाना-पानी और मास्क बिना कर रहे है ड्यूटी, उ०प्र० रोडवेज़ चालक़ों व सहायकों का आरोप

0
0

Jaunpur :जौनपुर के भंडारी रेलवे स्टेशन पर बाहर से आ रहे प्रवासी मज़दूरों को उनके गतव्यं स्थान तक पहुँचाने के लिए लगी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक़ों व सहायकों का आरोप है, कि हम लोगों को 12-12 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ता है, जिसके दौरान न तो पानी,न तो खाना दिया जाता है,डराने वाली बात यह की बस को सेनिटाइज या फिर किसी दावा का भी छिड़काव भी नहीं किया जाता है जिससे हम सभी कर्मचारियों को संक्रमण फैल सकता है,हम कर्मचारी चाहते है की सरकार इस पर विशेष ध्यान दे बस को सेनिटाइज कराए और खाना-पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराए.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें