जौनपुर। जिले की एक आठ वर्षीय बेटी ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की 10 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है । उसने यह सारे रिकार्ड विश्व के सभी देशों के नाम व उसकी राजधानियों के नाम सेकेंडो में बताकर बनाई है । अब वह अपना नाम ग्रीनिज बुक दर्ज कराने की तैयारियों में जुट गई है।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अनुराग श्रीवास्तव व माता श्वेता स्नेह पुत्री वैष्णवी श्रीवास्तव की मेमोरी किसी कम्प्यूटर से कम नही है, वह एक बार जो सुन लेती वह कभी नही भूलती है । पिता ने बेटी के अंदर यह करिश्मा देखा तो उन्होंने बेटी को पढ़ाने के साथ जनरल नॉलेज भी देना शुरु कर दिया । पिता पहले देश के सभी राजधानियों नाम उसे कंठष्ट कराया उसके बाद पूरे दुनियां के देशों के नाम व उसकी राजधानियों के नाम याद कराया, जिसका परिणाम है कि आम बच्चे जितना तेज 2 का पहाड़ा पढ़ते है उससे तेज वैष्णवी दुनियां भर के देशों का नाम और राजधानियां बताती है।
वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा की बदौलत तीन नवम्बर 2020 को ऑन लाइन हुए प्रतियोगिता में 3 मिनट 21 सेकेंड में भारत के 28 राज्यों के नाम, राजधानी, 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम व राजधानी व विश्व के 196 देशों का नाम बताकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
उसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में 25 नवम्बर 2020 को 2 मिनट 46 सेकेंड में विश्व के 196 देशों के नाम बताकर विश्व रिकॉर्ड बनायी।
उसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत के 28 राज्यों के नाम राजधानी व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम व राजधानी 27 सेकेंड में बताकर विश्व रिकॉर्ड बनायी।
31 दिसम्बर 2020 को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में विश्व के 195 देशों के नाम वराजधानी 2 मिनट 42 सेकेंड बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
उसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में विश्व के 195 देशों के नाम व राजधानी 2 मिनट 42 सेकेंड बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
25 जनवरी 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत के सभी राज्यों का नाम व सभी केन्द्र शासित प्रदेशों का नाम व सभी की राजधानी को 26 सेकेंड में बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
उसके बाद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत के सभी राज्यों का नाम व सभी केन्द्र शासित प्रदेशों का नाम व सभी की राजधानी को 26 सेकेंड में बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
आठ मई 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत के सभी राज्यों का नाम व सभी की राजधानी को 16 सेकेंड में बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दिनांक 18 मई 2021 को 3 मिनट 21 सेकेंड में भारत के 28 राज्यों के नाम, राजधानी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम व राजधानी व विश्व के196 देशों के नाम बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। (उपरोक्त 9 विश्व रिकॉर्ड लगभग 6 माह में अर्जित की गई हैं)
10 जनवरी 2022 को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत के 28 राज्यों के नाम और राजधानी 15 सेकेंड्स में बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ।