थाना क्षेत्र जैतपुर के अजोरपुर बंदीपुर निवासी जितेन्द्र को बिजली का करन्ट लगने से मौत

0
298

अम्बेडकर नगर – जैतपुर थाना क्षेत्र के बंदीपुर अजोर पुर निवासी जितेन्द्र पुत्र स्व राम प्रसाद 15 वर्ष की आज सुबह सुदामा ब्रिक फील्ड ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। की भट्टे पर रहने के लिए बनाए गए टीन शेड में लगे बिजली के तार का बोर्ड व विखरे हुए तार में ट्रैक्टर को निकालने वाले टोचन को टीन शेड से उतारते हुए टच हो गए जोकि खुला हुआ तार बिखरा हुआ था। जिससे मौत हो गयी। सूचना मिलते ही वहां पर काम कर रहे मजदूर ने मृतक को बिजली के तार से अलग किया। और इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसको लेकर मेयो हास्पिटल जलालपुर व कई प्राइवेट हास्पिटल में दिखाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लाश को लेकर परिजन घर लेकर आ गए। मृतक के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। मृतक दो भाई एवं एक बहन थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य बसपा नीरज प्रताप सिंह ने पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बढाते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। वही पर क्षेत्र के लेखपाल भी मौके पर पहुंच कर जानकारी इकट्ठा की।

In