ब्यूरो रिपोर्ट
नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा है: वाई विमला प्रति कुलपति, सीसीएसयू
वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा : अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही : शिवानंद पांडे, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल
मेरठ। यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ इकाई द्वारा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकार संगोष्ठी का विषय “नए भारत का नया मीडिया” रहा। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में किया हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि अमरजीत चिन्योटी (पिंकी), अध्यक्ष, मेरठ जोन यू.पी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राकेश विज, महामंत्री, मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, श्रीमती अर्चना सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा पश्चिम, शिवानंद पांडे, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, वाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ राजकुमार चौधरी, पूर्व अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग मेरठ मण्डल डॉ जी सी श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष, उपजा, राधेश्याम लाल कर्ण, प्रांतीय महामंत्री, उपजा, हरेंद्र चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष उपजा, अजय चौधरी, मेरठ जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों को जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।