तरवां / आज़मगढ़ – तहसील इकाई मेंहनगर व तरवा के पत्रकारों व समाजसेवियों ने के मास न्यूज के डॉक्टर रामसुंदर गौड़ के पिता की चौथी पुण्यतिथि पर दिवंगत स्वर्गीय शोभनाथ गोंड मृत्यु 12.09.2020 को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें शिद्दत से याद किया | पत्रकार डॉ रामसुंदर के तरवा स्थित आवास पर गुरुवार को सादगी पूर्ण पुण्यतिथि मनाई गई | जिसमें परिवार के अलावा क्षेत्र के सभी पत्रकार व समाजसेवी शामिल हुए | समाजसेवी पंकज सिंह मऊपरासी मेहनाजपुर ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पिता के जाने के बाद पुत्र पर परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है |पत्रकार के पिताजी के पुण्यतिथि पर समाजसेवी पंकज सिंह, समाजसेवी अंशु सिंह, तेज न्यूज पत्रकार विशाल सिंह,जनसंदेश टाइम पत्रकार दीपक सिंह,आज की चाल पत्रकार गणेश गुप्ता, दैनिक जनसागर टुडे ब्यूरो चीफ सूरज सिंह, पत्रकार विवेकानंद यादव, पत्रकार अरुण यादव, डॉ रविन्द्र, डॉ वीरेंद्र और अन्य कई लोग मौजूद रहे |
के मास न्यूज़ के पत्रकार डॉक्टर रामसुंदर के पिता की चौथी पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
In