गाजीपुर। दिनांक 26-08-2024 को जूनियर बालको की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि सुघाकर पाण्डेय, नगर पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर एवं विशिष्ठ अतिथि गौतम जायसवाल, प्रबन्धक श्रीविजय आई0टी0आई0 बीकापुर गाजीपुर के द्वारा किया गया एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि संजय कुमार सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर के कर कमलो द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ाघिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभांग किया, जिसका पहला फाइनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम पखनपुरा के मध्य खेला गया, जिसमें पखनपुरा 02-00 से विजयी रही। प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में संगीता यादव फुटबाल प्रशिक्षिका, मु0 मोईन, मु0 अजीम रहें। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, ग्यासुदीन अहमद, रईस अहमद (राजू), विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, अंजनी वर्मा, योगेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर