कच्चे मकान में लगे सीमेंट की चादर गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

0
74

दोस्त पुर /अखंड नगर घटना अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मसूरन का है। सूत्रों से पता चला है कि बीती रात कल दिनांक 05/05/24 को अचानक कच्चे मकान पर लगे सीमेंट की चादर के गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । अभी तक कोई हताहत की सूचना नही है। सीमेंट की चादर गिरने की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य मुदसरखान तथा मुदसर खान के साथ मौजूद रहे गांव के लोग घायलो का इलाज चल रहा है।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =