कासिमाबाद/गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों को चोरी के टुल्लू पम्प मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चलें कि पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 22.09.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह देखभाल व क्षेत्र में जुर्म रोकथाम के क्षेत्र में मौजूद थे, कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी का टुल्लू पम्म मोटर लेकर तहसील तिराहा कासिमाबाद में खड़े है इस सूचना पर पुलिस टीम मौके से कुछ दूर पर पहुंची तो दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश कियें, परन्तु पुलिस द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 मुखराम राजभर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, अमित कुमार पुत्र विमल उर्फ भीमल राम निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया और टूल्लू पम्प के बारे में पूछा गया तो बताया कि तीन माह पूर्व अपने गांव से चोरी कियें थें । अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 249/2022 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर