कटका/अम्बेडकर नगर: व्यापारी भाई भयमुक्त होकर अपना व्यापार करें इसके लिए कटका थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने मुंडेहरा बाजार में सभी दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप अपना व्यापार भय मुक्त होकर करें।अगर कोई व्यक्ति आप से रंगदारी मांगता है तो आप तुरन्त थाने पर सूचना दे।आपकि पुरी मदद होगी। इस मौके पर व्यापार मण्डल राकेश गौड़, संरक्षक शैलेन्द्र उपाध्याय, कुलदीप शर्मा, लालचन्द, इमरान, मोहम्मद रईस,उमा प्रसाद सोनी, घनश्याम गौड़, डॉ महेंद्र ,दयाराम, हरिलाल,व अन्य लोग मौजूद रहे।
In