जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
सुलतानपुर 08 अप्रैल/रमजान त्योहार तथा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा काफी सतर्कता वर्तने के निर्देश सभी कार्यालयों को प्रेषित किया गया है। दिए गए निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के गतिमान होने तथा रमजान त्यौहार के दृष्टिगत समस्त कार्यलयाध्यक्ष अपना सी0यू0जी0 फोन ऑन रखेंगे तथा प्रत्येक कॉल को अटैंड करेगे । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छोटी से छोटी प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए उसका तात्कालिक उचित समाधान कराएंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In