बरदह/ग्राम सभा छत्तरपुर में विकलांग और विधवाओ को कम्बल वितरित कर किया सम्मानित केमास संगठन

0
183

आजमगढ़/बरदह -आजमगढ़ जिले में केंद्रिय मानव अधिकार सेवा संगठन के बैनर तले रविवार को लगभग 70 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण का कार्यक्रम केंद्रिय मानव अधिकार सेवा संगठन के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय बरदह थाने के छत्तरपुर गांव में बाबा साहब मूर्तिस्थल पर हुआ। इस कार्यक्रम में गांव से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम ने अपने वक्तव्य में कहा की सरकार भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री का इंतजाम करती है लेकिन राहत सामग्री छोटी इकाई तक आते आते काफी समय बीत जाता है। उन्होंने शरद ऋतु का ही उदाहरण दिया की जब जरूरतमंदों को सरकार द्वारा कम्बल वितरण की योजना लाई जाती है तो वह छोटी इकाई तक पहुंचते पहुंचते लगभग ठंडी खत्म होने के कगार पर आ जाती है। ऐसे में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन अपने पदाधिकारियों के साथ एक छोटी सी पहल कर रहा है जिसमें गांव के असहाय और विकलांग लोगों को आज कंबल वितरित किया गया। बताते चलें यह संगठन 2016 से गांव गांव में लोगों के बीच जाकर संविधान और सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक करता चला आ रहा है।

संगठन के पदाधिकारियों में स्टेट हेड ई. लक्ष्मीकांत कौशल,घी

प्रदेश प्रभारी सुबोध कुमार, प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम, कोर कमेटी सदस्य परमानंद जैसल,वाराणसी मंडल सचिव उमेश कुमार, आजमगढ़ मंडल उपाध्यक्ष योगेन्द्र सरोज,जिला सचिव दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अहिरौली कमलेश राय , क्षेत्र पंचायत सदस्य छत्तरपुर सोनू कुमार, मिस्टर मामा, शहाबुद्दीन, खालिक, खुशनयन, जाफ़िर, हैदर खान, तूफानी कन्नौजिया, हाफिज जी अहिरौली, राजू भारती, राकेश भारती, इमरान, कल्लन मास्टर,लालबहादुर सिपाही, रामअनुज, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 8 =