दोस्तपुर/ कादीपुर
घटना दोस्तपुर -कादीपुर थाना क्षेत्र की रिहायकपुर-पलिया गांव में एक अज्ञात युवक उम्र करीब 35 वर्ष का शव खेत मे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कादीपुर- दोस्तपुर पुलिस मौके पर पहुँची है। मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के निशान हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की हत्या की गई है। मौके से एक बाइक भी मिली है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।मृतक युवक की हुई शिनाख्त।
जौनपुर के छंगापुर कुट्टूपुर गांव का निवासी है मृतक सूरज शुक्ला।
सूरज एलयनटी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था ।
कल शाम से कलेक्शन के लिए कादीपुर के पलिया गोलपुर पहुंचा था ।शाम 7 बजे के बाद मोबाइल उठना हुआ बंद, थोड़ी ही देर में हुआ स्विच ऑफ।
मृतक के पास खड़ी बाइक और 77700 रुपए भी कलेक्शन के बरामद। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी।
के मास न्यूज कादीपुर
In