मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे किसान दिवस की बैठक हुई सम्पन्न

0
6

 

गाजीपुर- मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता एवं उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में विकास भवन सभागार मे किसान दिवस की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति विस्तार से पढ़ा गया। बैठक में कृषकों द्वारा अपनी समस्याओं को बताया गया। जिसमें कृषक ईश्वर शरण उपाध्याय ने बताया, कि सहकारी संघ कासिमाबाद बंद है, इसे चालू कराया जाय। कृषक विनोद राय खडडीहा ने बताया, कि मत्स्य पालन के लिए पट्टा नहीं हो रहा है, 20 साल पहले पट्टा हुआ था। कृषक अवधेश सिंह द्वारा बताया गया, कि धान की नर्सरी के लिए बीज समय से मिल जाय व ढैंचा का बीज ससमय प्राप्त हो। कृषक रामलाल यादव सुल्तानपुर ने बताया, कि ट्यूबेल 360 एस जी का कुलाबा, हौज, फार्श खराब है। कृषक कमलापति पाण्डेय रामपुर मांझाा ने बताया, कि मेरे द्वारा ट्यूबेल की बोरिंग करा दी गयी है, बिजली कनेक्शन के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनो आवेदन किया गया, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है, कृपया समाधान कराएं। कृषक रामबचन सिंह रानीपुर द्वारा बताया, कि पशुओं में बॉझपन की समस्या है, समाधान कराएं। बैठक में कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषक आदि लोगों उपस्थित रहे।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 + seventeen =