सुल्तानपुर
तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर कला थाना करौंदी कलां के रहने वाले अनिल कुमार गौतम पुत्र संपत्ति ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने के लिए परमिशन मांगा था , थाना अध्यक्ष करौदीकला ने अपनी रिपोर्ट लगा दी, और आगे के लिए फॉरवर्ड कर दिया, फॉरवर्ड करने के बाद अनिल कुमार का कागज कादीपुर तहसील पहुंचा वहां पर एसडीएम ने रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया। और परमीशन देने से मना कर दिया।परमिशन न मिलता देख अनिल कुमार उदास हो गये। ऐसा एक ही जगह की बात नहीं है।कई जगहों से एसी शिकायत लोगों ने किया।
जबकि भारत सरकार द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए खुद 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परमीशन देने की घोषणा की। किंतु उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी ने क्यों नहीं दिया ?क्या वजह रही होगी जो एसडीएम कादीपुर ने परमिशन दे ने से इंकार किया?क्या डॉ भीमराव अंबेडकर विरोधी है एसडीएम कादीपुर, ?या उनकी जाति वादी मानसिकता है।