मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए कोटेदार संघ जिलाध्यक्ष ने की बैठक

0
85

आजमगढ़/फूलपुर- लगातर अपनी मांगों को लेकर कोटेदार संघ सरकार को घेरने में लगा है। सरकार और सरकार के प्रतिनिधियों से लगातर हो रही बातचीत का कोई निष्कर्ष न निकलने पर आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन का जनवरी से राशन वितरण ना करने का अनिश्चितकालीन धरना जनवरी से होगा। कोटेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुवे ये कदम संगठन उठाने जा रहा है। इस बाबत आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर एशोशिएसन जिलाधयक्ष आजमगढ़ विजय कुमार राय लागातार हर ब्लॉक में कोटेदारों से संपर्क कर रहे हैं। विजय कुमार राय ने पैंपलेट देते हुवे कोटेदारों को अपनी दुकान पर चस्पा कर वितरण को धरना खत्म होने तक स्थगित करने को कहा इसपर समस्त कोटेदारों ने अपनी सहमति जताई। विजय कुमार राय ने कहा हम कोटेदार सरकार की हर योजना के क्रियान्वयन में भाग लेते हैं फिर भी सरकार हम कोटेदारों के हितों की रक्षा और मांगों को नजरअंदाज कर हम कोटेदारों को उपेक्षित कर रही है।

जिलाध्यक्ष ने कोरोना काल का भी जिक्र किया उन्होंने कहा जब कोरोना काल में लोग घरों में थे तो हम सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी अन्न योजना को अपनी जान की बाजी लगा हर घर तक पहुंचाए। बताते चलें की कल जिलाध्यक्ष दो ब्लाकों मार्टीनगंज और फुलपुर के कोटेदारों से मुलाकात किए। इस मौके पर आजमगढ़ जिला महामंत्री महेंद्र यादव फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष हृदयनारायण,मार्टीनगंज ब्लॉक अध्यक्ष रामबचन यादव, फूलपुर कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव सहित फूलपुर ब्लॉक के सभी कोटेदार उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 14 =