लखनऊ में आयोजित महासम्मेलन में जौनपुर के कोटेदार भी हुये शामिल

0
38

 

जौनपुर – आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन कोटेदार संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश के उचित दर विक्रेता राशन डीलरों का लखनऊ के चारबाग़ स्थित रविन्द्रालय सभागार में महासम्मेलन हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक थे। उक्त आयोजन में शामिल होकर वापस लौटे कोटेदारों ने बताया कि 5 सूत्रीय मांग को लेकर डिप्टी सीएम श्री पाठक को ज्ञापन भी सौंपा गया।
श्री पाठक ने कहा कि सरकार उनकी सभी मांगों पर विचार विमर्श कर रही है। जल्द ही सभी मांगों को पूरा करते हुए कोटेदारों के हित के लिए काम करेगी। सरकार यह जानती है कि कोटेदार कोई मामूली व्यक्ति नहीं हैं, क्योंकि प्रदेश के हमारे कोटेदार उस टाइम भी घर नहीं बैठे जब देश—प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से झेल रहा था। उस वक़्त राशन डीलर अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे देश—प्रदेश में एक—एक परिवार तक राशन पहुचाये। लोग एक—दूसरे को छूने से डरते व भागते थे तो राशन डीलर सभी कार्डधारकों का हाथ पकड़कर अगूंठा लगाते थे। सरकार उनके कार्य को भूली नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज हम सरकार में हैं तो उसमें राशन उचित दर विक्रेताओं का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है।
महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रदेश महासचिव अशोक सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गिरीश तिवारी, जौनपुर जिलाध्यक्ष हरसू सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष/नगर अध्यक्ष दयाशंकर निगम, नगर महामंत्री मो. सलीमुल्ला, नगर मंत्री प्रशांत जायसवाल, मनोज जायसवाल, अनुज जायसवाल, आदिल शेख सहित तमाम कोटेदार शामिल रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 3 =