नोडल अधिकारी के समक्ष किया गया कोटेदार का चयन

0
36

सुल्तानपुर/विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा बासू पुर विकासखंड अखंडनगर के प्राथमिक विद्यालय पर कोटेदार पद के चयन के लिए एक खुली बैठक का आयोजन कर कोटेदार का चयन किया गया ।नोडल अधिकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 5 फरवरी को सार्वजनिक स्थानों पर कोटे की प्रक्रिया को लेकर नोटिस चश्पा कर दी गई थी ।तथा बैठक के दो दिन पहले मुनादी करवा दी गई थी। कोटेदार की इस चयन प्रक्रिया में महिला समूह को प्राथमिकता दी गई थी ।जिसमें ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत कोटेदार का चयन होना था। जिसमें ईडब्ल्यूएस कोटे में समूह से 50% से अधिक ईडब्ल्यूएस के सदस्य होने पर ही प्राथमिकता मिल सकती थी ।जिसमें ईडब्ल्यूएस कोटा के अंतर्गत गुलाब स्वयं सहायता समूह ने आवेदन किया गया परंतु 50% से अधिक ई डब्लू एस कोटे के अंतर्गत सदस्य नहीं मिलने के कारण कोटेदार के चयन प्रक्रिया से बाहर हो गया। जिसके कारण सामान्य ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत आराधना तिवारी पत्नी अजय तिवारी निवासी ग्राम पाराबासू पुर (पसना) को निर्विरोध रूप से कोटेदार के लिए चयन किया गया ।कोटेदार के इस चयन प्रक्रिया में ग्रामीणों से प्रक्रिया जानने के लिए जब ग्रामीणों से पूछा गया की आपको कोई दिक्कत तो ग्रामीणों ने अपनी पूरी सहमति जताई कि हम इस चयन प्रक्रिया से संतुष्ट हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है। निर्विरोध चुने जाने पर कोटेदार प्रतिनिधि अजय तिवारी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम पूर्ण ईमानदारी से लोगों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। लोगों ने हमको इस योग्य चुना है इसलिए हम समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 4 =