गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम ने गोकशी करने वाले गिरोह को किया गिरफतार। आपको बताते चलें, कि क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.08.2023 को मुखबिरी सूचना पर थाना कोतवाली, गाजीपुर के सराय जेर किला क्षेत्र से शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील, मुख्तार कुरैशी पुत्र अब्दुल जलील, निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली, गाजीपुर, एवं शाद शेख उर्फ लक्की पुत्र शमीम शेख निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 03 कुन्तल गौमांस, 01 कुन्तल गौवंशीय चर्बी, 170 गोवंशीय व पड़वा की खाल, 01 अर्ध कटा मृत गोवंश, 03 जीवित गोवंश, 09 जीवित पड़वा, 02 कुल्हाड़ी, 02 चापड़, 04 लोहे की चाकू, 05 लकड़ी का ठीहा, 08 बाट, 02 तराजू, 01 मोटर साइकिल, गोमांश बिक्री के 1200/- रूपये नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया। शेष अभियुक्तगण मौके पर आफरा-तफरी में फायदा उठाकर चेलाल कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी सरायगली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर व इब्राहिम पुत्र अन्तू निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर