गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर वादिनी की पुत्री के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना और जाति सूचक गाली देते हुये जान से मारनें की धमकी देने के सम्बन्ध में 22 अगस्त 2025 को इन्दू देवी पत्नी स्व0 शम्भू निवासी चकफैज छतरी थाना कोतवाली गाजीपुर के तहरीर पर थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 636/2025 धारा 65(1), 352,351(3) बीएनएस व 3(1)द ध ,3(2)V एससीएसटी एक्ट व 5L/6 पॉक्सो एक्ट बनाम अमजद अंसारी पुत्र सोफियाना अंसारी निवासी मुहल्ला नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जिला गाजीपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 24 अगस्त 2025 को उ0नि0 शिवमणि त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वाँछित अभियुक्त अमजद अंसारी उपरोक्त उम्र करीब 19 वर्ष को सुखदेवपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर