कोतवाली पुलिस ने चोरी की 7 मोटर साइकिल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

0
23

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मोटर साइकिल, देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसपी के आदेश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र से मुखबिर के सूचना पर अरुण कुमार पुत्र स्व० नन्दू राम निवासी ग्राम बिन्दवलिया थाना कोतवाली उम्र करीब 24 वर्ष और सूरज कुमार पुत्र स्व० अशोक राम निवासी बिन्दवलिया थाना कोतवाली उम्र करीब 20 वर्ष को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की कुल 7 मोटर साइकिल व अभियुक्त अरुण कुमार के पास से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार उपरोक्त अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताया, कि हम दोनों लोग आपस में मिलकर योजना बनाकर जनपद गाजीपुर और आस पास का जिला जौनपुर, आजमगढ़ और बिहार में भी जाकर मोटर साइकिल की चोरी करते हैं। इस लिए हम अपनी सुरक्षा के लिये तमाच भी पुलिस से बच बचाकर लेकर चलता हूं। अरुण ने बताया कि साहब हम दोनों लोगों ने मिल कर कई मोटर साइकिलों की चोरी किया है, उनमें से कुछ मोटर साइकिलो को बेच कर उससे मिले रुपयों को आपस में बराबर बराबर बाँट लिया है। आज भी मैं अपने साथी के साथ चोरी की गई मोटर साइकिल जो छिपा कर रखा हूं उनको बेचने के लिये ग्राहक तय किया था और उस ग्राहक का यहीं पर इन्तजार कर रहा था। लेकिन आप लोगों ने आकर हम दोनों लोगों को पकड़ लिया। चोरों ने बताया कि हम लोग चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर प्लेट बदल कर सुरक्षित स्थान पर छुपा देते है। इस समय हम दोनो लोग कुल 06 चोरी की मोटर साइकिलों को छुपाकर रखा है। सूरज कुमार भी पूछने पर अपने गलती की बार बार माफी मांगते हुये बता रहा है कि साहब आप लोग हमे भी माफ कर दीजिये। हमसे भी बहुत बड़ी गलती हो गयी है कि हम अपने साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं और हम दोनों उन्ही मोटर साइकिलो को बेचकर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। आज हम दोनों लोग चोरी करके जो मोटर साइकिल छिपा कर रखे हैं उनको बेचने के लिये ग्राहक तय किये थे और उस ग्राहक का यहीं पर इन्तजार कर रहे थे लेकिन आप लोगों ने आकर हम दोनों लोगों को पकड़ लिया। शातिर चोरों के निशानदेही पर चक हुसैन खलिसापुर से कुल 06 मोटर साइकिल को कोतवाली पुलिस ने बरामद किया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडे, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उप निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी और उप निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × one =