अपग्राम सभा पहाड़पुर में कलाफत पुर आजमगढ़ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में महर्षि मंगलगिरी आश्रम अहिरोरी( नैमिष) धाम से पधारे पूज्य श्री रूद्रेश शुक्ल जी ने चतुर्थ दिवस की कथा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में भक्तों को अपने वाणी से भाव विभोर कर दिया। महाराज जी ने भक्तों को बताया कि इस धरती पर भगवान भक्तों के उद्धार के लिए अवतार लेते रहते हैं। ,,विप्र धेनु सुर संत हित लिए अनुज अवतार,, मंच पर राम कृपा पग पवन जी यज्ञाचार्य रोहित जी, सह यज्ञाचार्य आदित्य जी पवन आकाश सत्य नारायण मिश्र आदि भक्तगण उपस्थित होकर भगवान की कथा का श्रवण किया। और अपने आप को भगवान के कदमों में (कृतज्ञ) समर्पित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
इंद्रेश गौतम पत्रकार के मास न्यूज अखंड नगर
In